IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ की 3 टीमें तय, 3 टीमों में एक स्थान के लिए टक्कर...जानें टॉप-4 का पूरा समीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बाकी एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में लड़ाई है। प्लेऑफ मे जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला आज हो जाएगा।वहीं दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स खिताबी रेस से आउट हो चुकी है।

प्लेऑफ में चौथे स्थान की टीम का फैसला आज (21 मई) हो जाएगा। इस चौथे स्पॉट के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स रेस में है। मुंबई इंडियंस को दोपहर 3.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलना है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शाम 7.30 बजे से एम. चिन्नास्वामी में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच खेलने जा रही है। इन दो मुकाबलों के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि राजस्थान, मुंबई और आरसीबी में से किस टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की होती है। इन तीन टीमों से जो भी प्लेऑफ में पहुंचेगी, वह एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला खेलेगी।

आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल

list

आपको बतादें कि मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स तीनों टीमों के इस समय 14-14 अंक हैं। आरसीबी का बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से वो अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। इसके बाद राजस्थान की टीम और फिर मुंबई की टीम है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में सिर्फ जीत हासिल करनी होगी।

वहीं मुंबई को अब ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी। ताकि उसका नेट रनरेट आरसीबी और राजस्थान के मुकाबले काफी बेहतर हो सके। राजस्थान इस लिस्ट में इकलौती ऐसी टीम है जो अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है। ऐसे में राजस्थान की टीम अब यह उम्मीद कर रही होगी कि गुजरात अपने आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी को बड़े अंतर से मात दे सके।

ये भी पढ़ें :  El Salvador Football league : अल सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मची भगदड़, 9 लोगों की मौत 

संबंधित समाचार