हल्द्वानी: 7 करोड़ रुपये की योजनाएं स्थगित, 1 करोड़ की योजनाओं का काम पूरा

पानपुर, खेमपुर और बजूनियां हल्दू की योजनाएं हुई स्थगित

हल्द्वानी: 7 करोड़ रुपये की योजनाएं स्थगित, 1 करोड़ की योजनाओं का काम पूरा

मीठा आंवला, अमतोली, देवीपुरा तथा बोहराकोट पर काम हुआ पूरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 59 योजनाओं में अभी तक 46 के वर्क ऑर्डर जारी हुए हैं। इन 46 योजनाओं में तीन योजनाएं स्थगित हो गई हैं। इनमें पानपुर जिसकी स्वीकृत धनराशि 73 लाख रुपए, खेमपुर, स्वीकृत धनराशि 1.38 करोड़ रुपये, बजूनियां हल्दू, स्वीकृत धनराशि 4.94 करोड़ रुपये थी।

जबकि चार योजनाओं का काम पूरा हो गया है जिनमें मीठा आंवला, लागत धनराशि 30.86 लाख रुपये, अमतोली, लागत धनराशि 20.65 लाख रुपये, देवीपुरा, लागत धनराशि 29.30 लाख रुपये,  बोहराकोट, लागत धनराशि, 22 लाख रुपये हैं। वहीं 39 योजनाओं पर काम शुरू नहीं हुआ है।

इनमें हल्द्वानी के कमलुवागांजा मेहता, नाथूपुर पाडली, डॉन, फतेहपुर, नौदा, गिनती गांव, दोहनिया, नाथुजाला, सोनजाला, हरिपुर फुटकुआं, देवलचौड़ बंदोबस्ती, फूलचौड़, खुशालपुर, बचीनगर नं. 1, गुजरौड़ा, नरीपुर, फतेहपुर, चौसला तथा कोटाबाग के परेवा, गोरियादेव, पातली, धपला, कालाढूंगी बंदोबस्ती, हरीनगर बदनभूरा, बासी, स्यात, तलिया, बिदरामपुर, रतनपुर सहित 10 अन्य योजनाएं शामिल हैं।