बरेली: 13 घंटे के ब्लॉक में बेपटरी हुआ रेल यातायात, जंक्शन पर सन्नाटा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद-शाहजहांपुर सेक्शन में मेगा ब्लॉक लेकर किया गया कार्य

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। 13 घंटे के ब्लॉक ने रविवार को यात्रियों की हालत खस्ता कर दी। रेल प्रशासन की सूचना के बावजूद बड़ी संख्या में यात्री जंक्शन पहुंचे तो उन्हें अपनी ट्रेन निरस्त होने के बारे में पता चला। ऐसे में निराश होकर यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी और टिकट वापस कराए। मुरादाबाद-शाहजहांपुर सेक्शन में मूढ़ा पांडे और दलपतपुर के बीच पड़ने वाले ब्रिज पर गर्डर लॉन्च करने का काम किया गया। ऐसे में सबसे अधिक डाउन ट्रेनें बड़ी संख्या में निरस्त और डायवर्ट रहीं। ऐसे में जंक्शन पर अधिकतर समय प्लेटफार्म सूने नजर आए।

सुबह 6 बजे से शाम को 7 बजे तक ब्लॉक के कारण जंक्शन पर सन्नाटा पसरा नजर आया। अप लाइन पर तो ट्रेनें निकलती रहीं लेकिन डाउन लाइन पर सुबह से ही ट्रेनों के आने का सिलसिला थम गया था। जिसकी वजह से बरेली जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निरस्त रहीं।

14315 नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस, 12584 आनंद विहार-लखनऊ एसी डबल डेकर, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा, 12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस, 04375 अलीगढ़-बरेली पैसेंजर, 04377 अलीगढ़-बरेली पैसेंजर, 04366 मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर, 04376 बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, 04378 बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर, 04365 बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर, 04303 बरेली-दिल्ली पैसेंजर, 04304 दिल्ली-बरेली पैसेंजर, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि ट्रेनें निरस्त रहीं।

ऑटो वालों ने खूब मचाई लूट, वसूले 100 रुपये प्रति सवारी
रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने के बजाए डायवर्ट किया था। डायवर्ट की गई कई ट्रेनों का स्टॉपेज बरेली जंक्शन पर निरस्त रहा। इन ट्रेनों को मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलाया गया। कई यात्री ट्रेन का बरेली जंक्शन पर इंतजार कर रहे थे उन्हें उद्घोषणा के बरेली कैंट स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के बारे में बताया गया तो आनन-फानन में सामान उठाकर कैंट स्टेशन की तरफ दौड़े।

मगर ऑटो वालों ने इसका खूब फायदा उठाया। कई यात्रियों से ऑटो वालों ने बरेली जंक्शन से कैंट स्टेशन जाने के लिए 100 रुपये प्रति सवारी तक वसूला। आम तौर पर बीस रुपये सवारी लिया जाता है। ट्रेन छूटती देख कैंट स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को यह रकम चुकानी पड़ी। 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट अमरनाथ एक्सप्रेस, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस, 20506 डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें डायवर्ट होने के कारण कैंट स्टेशन पर स्टॉप दिया गया।

मैं भुता का रहने वाला हूं। राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाई गुड़ी जाना था। जंक्शन से कैंट स्टेशन आने के लिए ऑटो वाले ने 100 रुपये वसूल लिये। साथ ही दूसरी सवारियों को भी ऑटो में बैठाया---मुनेंद्र कुमार, यात्री।

राजधानी एक्सप्रेस से कूच बिहार जाना था। बरेली जंक्शन से कैंट स्टेशन ट्रेन पकड़ने आया लेकिन ऑटो वाले ने मुझसे 100 रुपये लिये। इस तरह मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहिये---जयश्री पांडेय, यात्री।

सियालदह एक्सप्रेस से दादी कोलकाता जा रही थीं। उन्हें छोड़ने स्टेशन आया था। जंक्शन से कैंट स्टेशन उनको लेकर आया तो हम दोनों के ऑटो वाले ने 100 रुपये लिये,।ट्रेन न छूटे इसलिए अतिरिक्त पैसे दिये---रोहित मंडल, निवासी पीलीभीत।

ट्रेनों के इंतजार में परेशान हुए यात्री
जंक्शन पर रविवार को जहां मेगा ब्लॉक के कारण डाउन लाइन पर शाम तक ट्रेनें गुजरती नजर नहीं आईं तो दूसरी तरफ अप लाइन पर ट्रेनें बीच-बीच में गुजारी जाती रहीं। यह ट्रेनें जंक्शन पर घंटों की देरी से पहुंचीं।

12369 कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटा 9 मिनट, 13151 कोलकाता जम्मूतवी 2 घंटा 20 मिनट, 04069 सीतामढ़ी आनंद विहार स्पेशल 4 घंटा 30 मिनट, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 3 घंटा 38 मिनट, 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटा 38 मिनट, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 2 घंटा 27 मिनट, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंचीं। दूसरी तरफ रिशेड्यूल कर चलाई गईं श्रमजीवी समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं। इन ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्री परेशान हुए तो ट्वीटर पर शिकायत करते दिखे।

यह भी पढ़ें- बरेली: CHC-PHC के रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जिला अस्पताल में दो दिन देंगे सेवाएं, निर्देश जारी

संबंधित समाचार