सुल्तानपुर : बेकाबू पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सोमवार की रात साइकिल सवार को पीछे से पिकअप रौंदते हुए आगे निकल गई। वही युवक की साइकिल घसीटते पिक अप थोड़ी दूर तक ले गई।  सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन आनन फानन में मेडिकल कालेज ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हयातनगर कोटवा निवासी रिजवान (39) पुत्र जमील सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे लखनऊ बलिया राजमार्ग के रास्ते गोसाईंगंज बाजार से घर की तरफ साइकिल से जा रहा था। अभी वह हयातनगर जिलवा के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप साइकिल सवार को रौंदते हुए आगे निकल गई। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में उसे मेडिकल कालेज ले गए। जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप साइकिल को घसीटते हुए उघरपुर तक ले गई। जहाँ से पुलिस ने साइकिल को बरामद किया है। युवक की मौत से पत्नी सबीना बानो, पुत्र फरहान खान का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


ये भी पढ़ें - आगरा में घर के बाहर सो रहे अधेड़ को ट्रक ने रौंदा, चालक फरार

संबंधित समाचार