प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को अजमेर में एक जनसभा को करेंगे संबोधित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। 

पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने संवाददाताओं को बताया क‍ि केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं। उसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा 31 मई को अजमेर में होगी। इस जनसभा की तैयारियों का जिम्‍मा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को द‍िया गया है। 

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और 10 मई को मोदी ने आबू रोड (सिरोही) में एक जनसभा को संबोधित किया था। 

ये भी पढ़ें- PM Modi in Australia : सिडनी में भारतीयों से बोले PM मोदी- तो लीजिए, मैं फिर आपके साथ हूं...2014 में जो वादा किया था वो निभा दिया

संबंधित समाचार