Tanakpur News : हल्द्वानी-रीठा साहिब बस सेवा न चलने से यात्री परेशान, 01 जून से शुरू होगा सालाना जोड़ मेला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम द्वारा हल्द्वानी से रीठा साहिब बस सेवा संचालित न किए जाने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में परिवहन निगम द्वारा हल्द्वानी डिपो से हल्द्वानी-रीठा साहिब बस सेवा शुरू किए जाने से लोगों को काफी राहत मिली थी, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा एकाएक बिना किसी कारण के बस सेवा को बंद किए जाने से लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। साथ ही उन्हें काफी असुविधाएं भी हो रही हैं। 

जनपद चम्पावत के रीठा साहिब मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा ऐसा दिव्य स्थान है जहां वर्षभर देश- -विदेश से तीर्थयात्री आते रहते हैं। इस बीच यहां एक जून से सालाना जोड़ मेला आयोजित होने वाला है। जिसके लिए अभी से यहां तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है। इस मेले को सफल बनाने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं, वहीं हल्द्वानी से रीठा साहिब बस सेवा शुरू न होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भीड़ को थामने के लिए पर्याप्त स्थान न होने के कारण यहां तीर्थयात्री दर्शन करने के बाद निकल जाते हैं। बस के कारण न केवल तीर्थ यात्रियों को बल्कि सरकार द्वारा वृद्ध लोगों को दी गई सुविधा का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा हैं। वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता टीकाराम शर्मा का कहना है कि रोडवेज ने लधिया घाटी क्षेत्र के लोगों के साथ सरासर अन्याय किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर बस चलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Tanakpur News : एमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112 पर मिलेगी इमरजेंसी सुविधायें, महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायत भी होगी दर्ज

संबंधित समाचार