काशीपुर: 66 साल की उम्र में भी कई किमी की दौड़ लगा लेते हैं विजय
द्रोणा सागर तो कभी रेलवे स्टेशन व स्टेडियम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति कर रहे हैं जागरूक
काशीपुर, अमृत विचार। 66 साल की उम्र में भी इंजीनियर विजय चौधरी का जोश और जज्बा बरकरार है। गर्मी, जाड़े और बरसात में भी विजय रोजाना कई किमी दौड़ लगाकर कभी द्रोणा सागर तो कभी रेलवे स्टेशन व स्टेडियम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं। वह अब तक कई मैराथन दौड़ जीत चुके हैं।
आवास विकास निवासी विजय चौधरी शहर की सड़कों में सुबह के समय दौड़ते विजय चौधरी का कहना है कि जिंदगी की सबसे बड़ी कमाई स्वास्थ्य है। यदि स्वास्थ्य हाथ से निकल गया तो यह वापस नहीं आता। उनका कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए दौड़ जरूरी है, यदि दौड़ नहीं सकते तो पैदल तेज चाल में टहलकर या साइकिल चलाकर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। उनका कहना है कि जिंदगी मोबाइल नहीं है जो दोबारा चार्ज हो जाए। वह द्रोणा सागर में आने वाले लोगों को भी स्वस्थ रहने के टिप्स देते हैं।
