बरेली: फर्जी फर्मों के सत्यापन को गठित की टीमें, फेक दस्तावेज मिलने पर होगी कार्रवाई

बरेली: फर्जी फर्मों के सत्यापन को गठित की टीमें, फेक दस्तावेज मिलने पर होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। जिले की 98 फर्जी फर्मों का सत्यापन जीएसटी विभाग जल्द करेगा। इसके लिए सहायक आयुक्त के नेतृत्व में खंडवार टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह दो दिन चली एसआईबी की छापेमारी से जिलेभर के व्यापारियों में कई तरह की भ्रांतियां फैली थी। इसे दूर करने के साथ ही सूची में शामिल फर्मों के सत्यापन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

जीएसटी के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड 1 वीडी शुक्ला ने बताया कि फर्जी जीएसटी पंजीकरण और जीएसटी चोरी कर हो रहे नुकसान को देखते हुए 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वित्त मंत्रालय की सूची में शामिल बरेली जोन की चिह्नित फर्में जो फर्जी जीएसटी पंजीकरण कराकर आईटीसी का लाभ ले रही हैं। इनका सत्यापन करने के लिए खंडवार सहायक आयुक्त, राज्य कर अधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। बताया कि यह फर्में आम लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर उन्हें बिना बताए फर्म चला रही हैं। सत्यापन में फर्जी दस्तावेज लगे मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

एसआईबी की छापेमारी बंद होने पर राहत में व्यापारी
पिछले सप्ताह एसआईबी ने प्रेमनगर स्थित क्राकरी के शोरूम और परसाखेड़ा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में कर चोरी की सूचना पर छापेमारी की थी। जांच में एसआईअी को दोनों में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। इस पर क्राकरी शोरूम से 32 लाख और प्लाईवुड फैक्ट्री से 10 लाख जमा कराया था। इन कार्रवाई से व्यापारियों में दहशत थी कि शहर के प्रमुख बाजारों में भी टीम किसी भी प्रतिष्ठान पर पहुंच सकती है, लेकिन शनिवार से थमी एसआईबी की छापेमारी कार्रवाई से व्यापारी राहत महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: कल से बदल जाएगा मौसम, तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, मिलेगी तेज धूप और गर्मी से निजात 

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोपी राजस्व निरीक्षक के मामले में सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा?
Banda: मुख्तार अंसारी की फिर से बिगड़ी तबीयत; इलाज के लिए ले जाया गया मेडिकल कॉलेज
बहराइच: झाड़ियों में बैठा मिला तेंदुआ, सहमी डब्ल्यूटीआई टीम
बरेली: टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेनें निरस्त, 7 की गईं रिशेड्यूल
लखनऊ: युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवती पर बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार...