मंडल में मुरादाबाद जिले के सर्वाधिक 35.63 फीसदी छात्र लाल घेरे में

पांचों जिलों में कराई गई थी कक्षा दो से पांच के छात्रों की बौद्धिक परीक्षा, 16 मई को परीक्षा में शामिल हुए थे मंडल के 4,00,844 छात्र-छात्राएं

मंडल में मुरादाबाद जिले के सर्वाधिक 35.63 फीसदी छात्र लाल घेरे में

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडल के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा दो से पांच तक के बच्चों के बौद्धिक स्तर का आकलन करने के लिए मंडलायुक्त के निर्देश पर 16 मई को परीक्षा कराई गई थी। इसमें मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनौर और अमरोहा जिले के चार लाख 844 बच्चे शामिल हुए थे। इनका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इनमें सर्वाधिक मुरादाबाद जिले के 35.63 फीसदी बच्चे लाल घेरे में आए। सबसे बेहतर स्थिति सम्भल जिले की रही। यहां के सिर्फ 6.37 प्रतिशत बच्चे ही लाल श्रेणी में आए हैं। जिन्हें 50 प्रतिशत से कम अंक मिले।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, द्वादश मंडल ने मंगलवार शाम 16 मई को कराए गए बौद्धिक परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसमें तीन श्रेणियों में प्राप्तांक घोषित किए गए। ग्रीन श्रेणी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी शामिल हैं। जबकि पीली श्रेणी मध्यम स्तर की 50-70 फीसदी प्राप्तांक वालों की है। जबकि सबसे निचली लाल श्रेणी है जिसमें आने वाले छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम हैं। परिणाम में ग्रीन श्रेणी में जिलों की स्थिति अमरोहा 37.53 प्रतिशत, बिजनौर 37.39, मुरादाबाद 31.97, रामपुर 39.02 और सम्भल जिले के छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक 60.62 प्रतिशत अंक ग्रीन श्रेणी में आकर हासिल किए हैं।

पीली श्रेणी में अमरोहा के 42.08, बिजनौर के 35.55, मुरादाबाद के 32.40, रामपुर के 30.96 और सम्भल के 33.01 प्रतिशत छात्र छात्राएं आए हैं। जबकि सबसे कमजोर श्रेणी लाल निशान में आने वाले छात्रों में मुरादाबाद के सर्वाधिक 35.63 प्रतिशत विद्यार्थी हैं। इसके अलावा लाल श्रेणी में अमरोहा के 20.39, बिजनौर के 27.06, रामपुर के 30.02 और सम्भल जिले के सिर्फ 6.37 प्रतिशत छात्र छात्राएं लाल घेरे में हैं।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक द्वादश मंडल बुद्ध प्रिय सिंह का कहना है कि भाषा, गणित और अन्य विषयों की बौद्धिक परीक्षा कराई गई थी। मुरादाबाद जिले की प्रगति चिंताजनक है। इसमें सुधार कराएंगे। अन्य जिलों में भी और बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। इसकी गंभीरता से मानीटरिंग की जाएगी।

list

list 2 

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: वंदे भारत का ट्रायल पूरा, कल से शुरू होगा संचालन