बहराइच: नदी में डूबे ग्रामीण का 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

बहराइच: नदी में डूबे ग्रामीण का 24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बेहटा गांव निवासी एक ग्रामीण शादी  समारोह से वापस आते समय घाघरा नदी में डूब गया था। 24 घंटे बाद नदी से शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम गांव थाना क्षेत्र के बेटा गांव निवासी रामेसर (45) अंगनूं प्रसाद रिश्तेदार मूलचंद के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

 21 मई को विवाह में शामिल होने के बाद वह 22 को घर के लिए रवाना हुए। परिवार के लोगों का कहना है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के मांझा दरिया गांव के पास नित्य क्रिया के लिए वह घाघरा नदी के निकट गए। नदी में पैर फिसलने से वह डूब गए। 

गोताखोरों ने पुलिस की मौजूदगी में तलाश शुरू की लेकिन ग्रामीण का कोई पता नहीं चला। मंगलवार शाम को ग्रामीण का शव 24 घंटे बाद नदी से बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ग्रामीण की मौत नदी में डूबने से हुई है। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।

 यह भी पढ़ें:-Saharanpur News: सहारनपुर में खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के, कीमत जान हो जाएंगे हैरान