हल्द्वानी की साक्षी बिष्ट को UPSC में मिली 484वीं रैंक, सिविल सेवाओं का सपना साकार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परिणाम में बेटियों ने फिर से बाजी मारी है। शीर्ष चार पायदान पर बेटियों का कब्जा है। वहीं, हल्द्वानी की साक्षी बिष्ट ने भी यूपीएससी परीक्षा में 484वीं रैंक पाकर सफलता हासिल की है। साक्षी बिष्ट के पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट बीएसएफ से रिटायर्ड हैं, वहीं उनकी मां शोभा बिष्ट एक ग्रहणी हैं।

आपको बता दें कि साक्षी बिष्ट ने नैनीताल रोड स्थित बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल व इंटर करने के बाद जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक किया। इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक करने बाद उन्हें नौकरियों के ऑफर भी मिले लेकिन उन्हें सिविल सेवा में जाना था तो उन्होंने नौकरी छोड़ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली साक्षी ने तैयारी के लिए घर से ही ऑनलाइन कोचिंग की सहायता ली।

यह भी पढ़ें- Dehradun News : थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस को मिली कामयाबी, धोखाधड़ी में इनामी गैंगस्टर रायबरेली से गिरफ्तार

संबंधित समाचार