Rudrapur News : दिव्यांगों को मिलेगी कृत्रिम अंग निर्माण और मरम्मत की सुविधा, डीएम ने किया डीडीआरसी का उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) में कृत्रिम अंग निर्माण व मरम्मत कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया।

गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर कृत्रिम अंग निर्माण व मरम्मत कार्य होने से दिव्यांगों को काफी सुविधा मिलेगी। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बनाने व मरम्मत कार्य के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने स्पार्क मिण्डा फाउंडेशन को सीएसआर के माध्यम से दिव्यांगों के लिए सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर बधाई दी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि अब तक जनपद में कृत्रिम अंग ऐल्डिको कानपुर की ओर से शिविरों के माध्यम से वितरण किया जाता था। कृत्रिम अंग मरम्मत की सुविधा जनपद स्तर पर नहीं थी। अब जनपद स्तर पर यह सुविधा मिलेगी। 

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा, डीडीआरसी से सतीश चौहान, मीनाक्षी चौहान, स्पार्क मिण्डा फाउंडेशन से सारिका आदि उपस्थित थे। 

संबंधित समाचार