बदायूं: वाणिज्य कर कार्यालय पर व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सर्वे के नाम पर छापामारी के दौरान व्यापारियों के उत्पीड़न का लगाया आरोप  

बदायूं, अमृत विचार। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू के नेतृत्व में व्यापारियों ने गुरुवार को वाणिज्य कर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वे के नाम पर छापामारी के दौरान व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही फेंक पंजीकरण के मामले में दोषी विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।

गुरुवार सुबह जिलाध्यक्ष्ज्ञ नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी वाणिज्य कर कार्यालय के बाहर जमा हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से 16 मई से 15 जून तक जांच सर्वे कराया जा रहा है।

जीएसटी की जांच के नाम पर छापामारी के दौरान व्यापारियों का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे और छापामार कार्रवाई की जा चुकी है। फिर भी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन करके जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है, जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है। 

जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने कहा कि चन्द फर्जी फर्मो को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे के नाम पर छापामारी करने का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि फर्जी बिलिंग, फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन और कारोबार करना विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है। देश में हजारों की संख्या में सचल दस्ते काम कर रहे हैं, जो छोटी-छोटी टेक्निकल कमियों पर भी माल भरी गाड़ियों को रोककर जुर्माने आदि की कार्रवाई करते हैं।

इससे स्पष्ट है कि फर्जी बिलिंग व बोगस फर्मो का कार्य विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता है। फर्जी व बोगस फर्मों के पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
जिला महामंत्री संजीव आहूजा ने कहा कि फर्म का रजिस्ट्रेशन कराते समय सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड होते हैं, जिनकी जांच के बाद रजिस्ट्रेशन जारी किया जाता है।

किसी कागज के स्पष्ट न होने पर कई-कई बार पोर्टल द्वारा पुनः आवेदन कर्ता से स्पष्टीकरण मांगा जाता है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन जारी किया जाता है। उसके बाद भी यदि बोगस फर्मो का रजिस्ट्रेशन हो रहा है तो इसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं। नगर महामंत्री संजय रस्तोगी ने कहा कि विभाग किसी भी समय फर्जी बिलिंग व बोगस फर्मो की जांच के लिए स्वतंत्र है। 

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विनय चर्तुवेदी, जिला कोषाध्यक्ष अमित वैश्य, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, दीपक सक्सेना, नगर मंत्री दीपक गुप्ता, राजेश कुमार, नगर संगठन मंत्री मुकेश पटवा, सौरभ गुप्ता, नरेश शंखधार, अवधेश रघुवंशी, कुलदीप वैश्य, दिनेश गुप्ता, पराग साहू, ओम कुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, नाजिम अली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ककराला कांड के एक और आरोपी पर लगी रासुका

संबंधित समाचार