मुरादाबाद : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को निकाली ई-रिक्शा रैली, किया जागरूक
रविवार को 1981 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियोरोधी खुराक
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग, साथ में अन्य चिकित्साधिकारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार कोमुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से ई-रिक्शा रैली निकाली गई। जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोर पीसीआई पानी संस्थान के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकाली गई ई रिक्शा रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इसके माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो कि खुराक पिलाने के लिए जागरूक किया गया। जनता से अपील की गई कि रविवार के दिन अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर पोलियो कि खुराक जरूर पिलवाएं। इसके लिए बूथों पर चिकित्सा टीम तैनात रहेगी। सोमवार से घर घर टीमें जाकर पोलियो रोधी खुराक पिलाएंगी।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव बेलवाल ने बताया कि अभियान में 5 वर्ष तक के कुल 5,60,348 बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। 1981 बूथ बनाए गए हैं। 276 ट्रांजिट टीमे बनाई गई है। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कोर पीसीआई पानी संस्थान कि 50 EX कम्यूनिटी मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनटर,17 मोबिलाइजेशन मित्र सहयोग करेंगी I इस मैके पर रीना डे कोर सचिव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनील दोहरे, ग़ज़ाला शकूर आदि की मौजूदगी रही।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसएसपी साहब! बहू और बेटा जान से मारना चाहते हैं, शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
