रुद्रपुर: ठगी के आरोपी जीआईसी के फरार संचालक का मददगार साला दबोचा

रुद्रपुर: ठगी के आरोपी जीआईसी के फरार संचालक का मददगार साला दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास में ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मुख्य आरोपी की भागने में मदद करने वाले आरोपी के साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि जिस वक्त आवास विकास पुलिस की टीम ने हरियाणा में दबिश दी। उसी वक्त आरोपी ने स्कॉर्पियो से अपने जीजा को भगाने में मदद की थी। पुलिस ने आरोपी साले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि भैंसवाल कला मिठान सोनीपत हरियाणा निवासी धर्मेद्र उर्फ अमित मलिक ने आवास विकास में ग्लोबल इंडिया सर्विसेज मार्केटिंग होम बेस्ड जॉब के नाम से कार्यालय खोला था और उसका खूब प्रचार-प्रसार भी किया। आरोप था कि संचालक ने लोगों को घर बैठे कम पैसा लगाकर अधिक पैसा कमाने का प्रलोभन दिया था।

जिसके झांसे में आकर तमाम लोगों ने फर्जी जीआईसी की फ्रेंचाइजी खरीदी और सदस्यता ली। आरोप था कि दस मार्च 2023 को अचानक कार्यालय बंद मिला तो लोगों के होश उड़ गए और मुख्य आरोपी ने लोगों को करीब साढ़े पांच करोड़ का चूना दिया। जिसके खिलाफ आवास विकास निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा और प्रिया बाठला ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही मुख्य आरोपी धर्मेद्र उर्फ अमित फरार चल रहा था।

वहीं आला अधिकारियों ने आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए थे। विगत दिनों चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ आरोपी के स्थाई पते हरियाणा में दबिश दी तो इसकी भनक मुख्य आरोपी के साले विपिन कुमार को लगी। उसने पुलिस को गच्चा देकर जीआईसी के संचालक अपने जीजा को स्कॉर्पियो से भागने में मदद की। जिसके चलते पुलिस ने विपिन कुमार को आरोपी को संरक्षण देने और भगाने में मदद करने पर गिरफ्तार कर लिया और रुद्रपुर ले आई।

उधर, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि जिस वक्त पुलिस ने दबिश दी थी। उस वक्त ठगी का मुख्य आरोपी अमित घर पर ही था। मगर उसके साले विपिन ने अपने जीजा को भागने में मदद की। जिसके विरुद्ध अपराधी को संरक्षण देने, पुलिस कार्रवाई में खलल डालने सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

ताजा समाचार

गोंडा: चोरों का अड्डा बना मेडिकल कॉलेज! स्वास्थ्कर्मी बन मोबाइल चुराने वाला रंगे हाथ धरा गया
Kanpur: मेहंदी भी नहीं छूटी और लुट गया सपनो का संसार; शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत
लाचार पुलिस, अपराधी बेखौफ: पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों के हथकड़ी खोलते ही आरोपी फरार...इन मामलों में था वांछित
रामपुर : उर्दू-फारसी और सूफी साहित्य पर शोध कर रहीं ब्रिटिश शोधकर्ता हैली स्वानसन
Kanpur: छात्रा की बनाई फर्जी इंस्टा आईडी; अनजान लड़कों से चैटिंग कर स्कूल टाइमिंग पर मिलने बुलाया, फिर हुआ ये...
अयोध्या: दलित युवक की मौत के मामले में अंतत: जागी पुलिस!, चार के खिलाफ हत्या की दर्ज की रिपोर्ट