मुरादाबाद: दूसरे बेटों के साथ नहीं रहने पर की थी सास की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

डिलारी, अमृत विचार। गांव काजीपुरा में चार दिन पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहू ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। बहू ने कहा, दूसरे बेटों के साथ नहीं रहने से वह सास से परेशान थी।

इसलिए उसने गला दबाकर उसकी हत्या की थी।   चार वर्ष पहले सलेम सराय निवासी भूरी की शादी काजीपुरा के सद्दाम हुसैन के साथ हुई थी। तभी से सास मेसर जहां (65) और बहू भूरी के बीच लड़ाई, झगड़ा होता था। शनिवार को भी सास-बहू में झगड़ा हो गया था।

झगड़े में बहू ने सास के पत्थर मार दिया था। जिससे बेहोश होकर वह नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी बहू भूरी ने सास का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद भीड़ एकत्र हो गई थी। सूचना पाकर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के भाई ने भूरी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच कर आरोपी बहू के खिलाफ केस पंजीकृत कर लिया था।

सोमवार को पुलिस ने आरोपी भूरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि भूरी ने हत्या के जुर्म को कबूल किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सास उसी के साथ रहती थी। इसलिए बहू सास का विरोध करते हुए उससे दूसरे लड़कों के साथ रहने के लिए कहती थी। इसीलिए झगड़ा रहता था। बहू ने कहा कि सास उसके के लिए जंजाल बन चुकी थी। इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बहू को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : 50,000 की नकदी लेकर किशोरी लापता, दो पर अपहरण की रिपोर्ट

संबंधित समाचार