बरेली: रामगंगा में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा के मुड़किया घाट पर ज्येष्ठ दशहरा मेले के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। इसमें आसपास के गांवों से लोग स्नान को आए थे। स्नान करने के दौरान चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए। इनमें से गौसगंज गांव निवासी सुमित को बचा लिया गया। जबकि गौसगंज निवासी अनुज और उसके चचेरे भाई अरविंद की मौत हो गई। इनके साथ नहा रहे कीरतपुर गांव निवासी छोटू की भी डूबने से मौत हो गई। छोटू की उम्र दस साल और बाकी की पंद्रह साल के करीब है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सील कराया है। 

शिवपुरी सिरोली में रामगंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत
आंवला के शिवपुरी सिरोली में भी रामगंगा में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हुई है। आज दो घटनाओं में डूबने से पांच की मौत हो चुकी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: तलाकशुदा कर रही पति को परेशान, 2 लाख रुपए लेने के बाद और पैसों की कर रही डिमांड

 

संबंधित समाचार