गंगा दशहरा : काशी के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
वाराणसी, अमृत विचार। काशी के विभिन्न घाटों पर गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जा रहा है। कल से ही श्रद्धालु गंगा के पावन जल में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। मान्यता है कि सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा जी के कमंडल से राजा भागीरथ द्वारा देवी गंगा को धरती पर अवतरित किया गया था। और इसी अवतार दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है।
गंगा दशहरा के दिन भक्त देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं और दान-पुण्य,उपवास,भजन और गंगा आरती का आयोजन करते हैं। मान्यता है इस दिन मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु की अनंत कृपा प्राप्त होगी। हिन्दू धर्म में तो गंगा को देवी मां का दर्जा दिया गया है। यह माना जाता है कि जब मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई तो वह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी, तभी से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें - गंगा दशहरा : पवित्र जल में नहीं लगा सकेंगे आस्था की डुबकी, तीर्थ पुरोहितों की बढ़ी चिंता
