बरेली: दुकान पर कब्जे को लेकर चौकी से चंद कदम की दूरी पर जमकर चले लात घूसे, तमाशबीन बनी रही पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी के जगतपुर चौकी के पास दुकान पर कब्जे को लेकर पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस वहां खड़ी तमाशबीन बनी रही। पुलिस के सामने ही जमकर एक दूसरे पर लात घुसे बरसाए गए। इस दौरान एक सिपाही ने बीच बचाव करने की कोशिश की गई तो उस सिपाही के भी दो तीन हाथ पड़ गए। काफी देर तक वहां हंगामा चलता रहा। इस मामले में एक पक्ष का कहना था कि उसकी दुकान पर दूसरे पक्ष ने जबरन ताला डाल दिया। जब वह दुकान का ताला खुलवाने पहुंचा तो उन पर हमला कर दिया।

इस मामले में जगतपुर चौकी इंचार्ज दुष्यन्त गोस्वामी ने बताया कि जगतपुर में रहने वाले संजीव शर्मा ने कुछ साल पहले अपनी दुकान पवन विहार में रहने वाले प्रतीक तिवारी को किराए पर दी थी। प्रतीक ने वहां पर होम्योपैथी की दुकान खोल ली। अब संजीव शर्मा दुकान को खाली कराना चाहते हैं। उन्होंने दुकान में अपना ताला डाल दिया। सोमवार की शाम को जब इसका पता प्रतीक को चला तो वह अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों में दुकान को लेकर मारपीट हो गई। जमकर लात-घूसे चले। फिलहाल अभी तक दोनों ही पक्ष की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। चौकी इंचार्ज दुष्यन्त गोस्वामी ने बताया कि दोनों ही समझौता करने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: रामगंगा में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार