बरेली: आपदा में जानमाल की सुरक्षा को 640 मित्रों की फौज तैयार
प्रशासन ने नदियों के आसपास गांवों में रहने वाले युवाओं को आपदा की दिलाई ट्रेनिंग
बरेली, अमृत विचार। मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जानमाल की सुरक्षा करने के लिए जिला प्रशासन ने युवाओं की फौज तैयार की है। रामगंगा सहित जिले की नदियों के आसपास गांवों में रहने वाले युवाओं काे चिह्नित कर प्रशासन ने उन्हें ट्रेनिंग दिलाई है ताकि आपदा आने के दौरान वे एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की तरह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर सकें। ऐसे युवाओं को राज्य सरकार ने ''आपदा मित्र'' नाम दिया है।
390 आपदा मित्र ट्रेनिंग पूरी कर आपदा प्रबंधन के गुर सीख चुके हैं। 250 युवा लखनऊ में एसडीआरएफ की देखरेख में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। 10 जून से पहले उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इन्हें मानदेय तो नहीं मिलेगा लेकिन सरकार इनका पांच लाख का बीमा जरूर करा रही है। इसके साथ ट्रेनिंग पूरी होने पर 10-10 हजार रुपये की आपदा किट उपलब्ध कराती है, जिसमें आपदा में लोगों को बचाने के लिए प्रयोग में आने वाली चीजें शामिल हैं। उसमें लाइफ जैकेट, दवाओं की किट से लेकर अन्य चीजें हैं। एसडीआरएफ की ओर से 500 युवाओं को ''आपदा मित्र'' बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन जिलाधिकारी, एडीएम फाइनेंस के सहयोग से तहसीलों से जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने 640 युवाओं को चिह्नित किया है। वहीं, कलेक्ट्रेट के आपदा सहायक के अनुसार लखनऊ में ट्रेनिंग पर गए 250 आपदा मित्र दो दिन पहले ही भेजे गए हैं।
आपदा राहत सामग्री की 200 किटें खरीदने को निकाला टेंडर
मानसून आने से पहले जिला प्रशासन ने आपदा राहत सामग्री की किटें खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने 200 किटें खरीदने के लिए ऑनलाइन टेंडर निकाला है। उसकी जल्द बिड खुलेगी। इस किट में आपदा राहत शिविरों में पहुंचने वाली महिलाओं और किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड, मास्क, नहाने और कपड़े धाेने का साबुन, तौलिया, सूती कपड़ा, डिस्पोजल बैग, ढक्कन सहित बाल्टी, मग्गा आदि शामिल हैं। एक किट में 20 सेनेटरी पैड रखे जाएंगे। एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि किट खरीदने के लिए टेंडर निकाला गया है। आपदा आने की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीमारी सही करने के नाम पर महिला से उतरवा लिए डेढ़ लाख के जेवर, रिपोर्ट दर्ज
