बस्ती : बीवी से झगड़ा करने से मना करने पर बेटे ने मां की ली जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । जिले के नगर थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में बीवी से झगड़ने से मना करने पर एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर बांस से प्रहार कर दिया। इससे उनका सिर फट गया और वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगीं। गंभीर अवस्था में स्वजन उन्हें सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। नगर थाना पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है।

मुड़िला निवासी लक्ष्मण निषाद का पुत्र बैजनाथ बुधवार सुबह किसी बात को लेकर अपनी बीवी से झगड़ा कर रहा था। इस बीच सुबह करीब नौ बजे उसकी 50 वर्षीय मां कौशिल्या देवी बीच-बचाव करने लगीं। आरोप है कि इससे गुस्से में आकर बेटे बैजनाथ ने अपनी मां के सिर पर बांस से प्रहार कर दिया। गंभीर चोट लगने से घायल महिला को परिवार वाले एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे और नगर पुलिस को सूचना दी। इलाज के दौरान दिन में करीब 12 बजे कौशिल्या देवी ने दम तोड़ दिया।

थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बलिया : बरात में नाच देखने गए युवक का खेत में मिला शव, खेत जोतने गए ट्रैक्टर चालक ने मचाया शोर, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार