बलिया : बरात में नाच देखने गए युवक का खेत में मिला शव, खेत जोतने गए ट्रैक्टर चालक ने मचाया शोर, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । मामला रेवती क्षेत्र के हड़िहा कला के छतीसा गांव का है, जहां पर युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई। उसका शव घर से कुछ दूर एक खेत में मिला है।

उसके परिजनों ने बताया कि वो मंगलवार को रात में एक बरात में नाच देखने के लिए गया हुआ था। रात में वह वापस घर नहीं लौटा, तो बुधवार की सुबह उसके घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। इस बीच एक ट्रैक्टर चालक खेत जोतने के लिए गया तो वहां युवक का शव देख शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिजन तथा गांव वाले वहां पहुंचे, आस-पास भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना रेवती पुलिस को दी। एसएचओ हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल किये। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : एएमयू में बीएससी एग्रीकल्चर के पाठ्यक्रम की मान्यता न होने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका

संबंधित समाचार