बरेली: गर्मी में डायरिया का हमला तेज, एक बेड पर दो बच्चे भर्ती, ऐसे करें बचाव

दो माह में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती हो चुके हैं 200 बच्चे

बरेली: गर्मी में डायरिया का हमला तेज, एक बेड पर दो बच्चे भर्ती, ऐसे करें बचाव

बरेली, अमृत विचार। गर्मी के साथ ही डायरिया का हमला भी तेज हो गया है। सबसे ज्यादा इसका असर बच्चों पर हो रहा है। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड मरीजों से फुल हो चुका है। स्थिति यह है कि एक-एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वार्ड में कुल 26 बेड आरक्षित हैं, मगर मरीजों की संख्या इससे अधिक है।

जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। दो माह में बच्चा वार्ड में 200 से अधिक बच्चे भर्ती हो चुके हैं। 10 बच्चों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है। वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा कम है। बुधवार को बच्चा वार्ड से चार बच्चे स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए, जबकि छह बच्चे भर्ती होने के लिए वार्ड में इंतजार करते नजर आए।

ऐसे करें बचाव

  •  डायरिया से बचाव के लिए पानी उबाल कर पीना चाहिए।
  • शौच जाने के बाद हाथ अच्छे से धोकर खाना खाएं।
  • दस्त लगने पर ओआरएस का घोल मरीज को दें।
  • जितना जल्द हो सके, मरीज को अस्पताल पहुंचाएं।
  • साफ और ढका हुआ खाना ही खाएं
  • खान-पान में जंक फूड के इस्तेमाल से परहेज करें।

ये भी पढ़ें- बरेली में बंद होगी 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' की आवाज, रेलवे ने साइलेंट स्टेशन पर मांगी अफसरों से राय