04 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू' की फिल्म खिलाड़ी 04 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। जियो स्टूडियोज की भोजपुरी रोमांटिक-एक्शन फिल्म खिलाड़ी में प्रदीप पांडेय 'चिंटू' और सहर अफसाकी मुख्य भूमिका है।

https://www.instagram.com/p/CstQ-utrLxo/

 फिल्म के कई सीन लंदन में शूट हुए है। ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा द्वारा निर्मित, अनंजय रघुराज द्वारा निर्देशित फिल्म खिलाड़ी राहुल की कहानी है, जो एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।

 कर्ज में डूबा राहुल पैसा कमाने के लिए लंदन जाने का फैसला करता है जिससे वह अपना सारा कर्ज चुका सके क्योंकि यदि उसने कर्ज नहीं चुकाया तो उसे सूर्या की बेटी से शादी करनी होगी जो गांव का बाहुबली (गुंडा) है। लंदन में, राहुल एक पार्टी में एक भारतीय लड़की प्रतीक्षा से मिलता है। 

ये भी पढ़ें:- Tamanna की नई वेब सीरीज 'Jee Karda' का हुआ एलान, इस दिन होगा वर्ल्ड प्रीमियर

संबंधित समाचार