शाहजहांपुर: स्टेशन रोड से हटवाया अतिक्रमण, चबूतरे ढहाए-काउंटर किए जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

दुकानदारों में मची अफरातफरी, दुकानें बंद करके भाग गए

शाहजहांपुर, अमृत विचार: रेलवे स्टेशन रोड पर दुकानों के सामने सड़क तक बिखरे सामान के कारण जाम लगा रहता है। शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान प्रशासन का बुल्डोजर देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई।

कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले तो कुछ ने सामान समेटना शुरू कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बुल्डोजर से दुकानों के बाहर बने चबूतरे और छज्जे को ढहा दिया गया। इस दौरान खोखे में लगी दुकाने छोड़कर भागे दुकानदारों के काउंटर जब्त करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर ले गए।

डीएम के निर्देश पर नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट डॉ. वेद प्रकाश व अपर नगर आयुक्त एसके सिंह पुलिस फोर्स के साथ दोपहर तीन बजे स्टेशन रोड पर बुल्डोजर लेकर पहुंचे। महिला थाना के सामने दुकानों के बाहर बने चबूतरे को जेसीवी से ढहा दिया गया। कुछ लोगों ने दुकान के आगे टीन शेड डाल रखा था, उनको ढहा दिया गया है।

स्टेशन रोड पर एक साइड में छोटी लाइन स्टेशन तक तक दुकान के बाहर बने चबूतरे को ढहा दिया गया। दूसरी साइड में स्टेशन गेट पर पटरी पर रखे काउंटरों को ट्राली में डालकर ले गए। मंदिर के पास सड़क की पटरी पर रखे खोखों वालों ने अपना सामान तुरंत निकाल लिया और कुछ लोग ताला डालकर भाग गए।

नगर मजिस्ट्रेट ने मंदिर की तरफ रखे खोखे वालों को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर खोखा हटा लें वरना उठा लिए जाएंगे। सड़क की पटरी व नालों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। दो घंटे तक चले अभियान में दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। 

पक्षपात का आरोप लगाया: स्टेशन रोड पर दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने पक्षपात का रवैया अपनाया है। कुछ दुकानदारों ने नालों को पाट दिया है और सड़क की पटरी पर खोखा व काउंटर रखे हैं। उनका नहीं हटाया है, जिसकी मर्जी हुई, उसका ढहा दिया। दुकानदारों ने अभियान में पक्षपात का रवैया न अपनाया जाए।    

पुवायां व निगोही रोड से आज हटेगा अतिक्रमण: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को पुवायां रोड व निगोही रोड पर चलाया जाएगा। सभी दुकानदारों से चेतावनी दे दी गई है कि सड़क की पटरी और नाले पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। दुकानदारों ने चबूतरे बढ़ा रखे हैं। स्वयं तोड़ लें वरना नुकसान होने पर नगर निगम जिम्मेदार नहीं होगा।
एसके सिंह, अपर नगर आयुक्त।

महानगर में अतिक्रमण के कारण जाम बड़ी समस्या बन गई है। दुकानदारों को अपना सामान सड़क तक नहीं फैलाना चाहिए। दुकान या मकान मालिक सड़क  पर अतिक्रमण करते हैं तो उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर जाम लगाने की स्थिति में सामान जब्त किया जाएगा। कार्रवाई से बचने के लिए अतिक्रमण न फैलाएं।-डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सड़क किनारे दलिया के खाली मिले पैकेट, उठ रहे सवाल

संबंधित समाचार