बरेली: जेई पर रिश्वत लेने के आरोपों की नहीं शुरू हुई जांच
बिजली चोरी में छोड़ने के बदले में तीन उपभोक्ताओं से 20 हजार रुपये लेने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी का मामला रफा दफा करने के लिए जेई पर तीन उपभोक्ताओं से 20-20 हजार रुपये लेने का आरोप लगा। जिसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन अब तक आरोपों में घिरे जेई के खिलाफ अधिकारियों ने किसी तरह की जांच शुरू नहीं कराई है। वही अधिकारियों का कहना है कि जेई पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो रही है।
बिजली विभाग में अक्सर पैसे लेने के मामले सामने आते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इस पर रोक नहीं लग पा रही है। पिछले दिनों नकटिया जेई पर पैसे लेकर बिजली चोरी में छोडने के आरोप लगे थे। जिससे संबंधित ऑडियो और वीडियो भी वायरल हुए थे। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे। मगर अब मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि जेई पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। जिसके चलते अभी जांच शुरू नहीं कराई गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अशरफ के गुर्गों का ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, लोगों में दहशत का माहौल
