लखनऊ : दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी बसें, मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रोडवेज की स्थापना दिवस पर परिवहन यात्रियों को 93 नई राजधानी एक्सप्रेस सेवा और 7 साधारण बसों की सौगात देंगे । शनिवार को मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पांच कालीदास मार्ग अपने आवास से रोडवेज बस बेड़ा में जुड़ने वाली नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये बसें यूपी के 16 शहरों से दिल्ली के बीच रोजाना चलेंगी। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह के मुताबिक बसों का आवंटन कर दिया गया है। ये बसें हरी झंडी दिखाने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में जाएगी। वहां से बसों अपने समय सारणी से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

प्रदेश के विभिन्न जनपद मुख्यालयों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए बीएस-6 बसों का संचालन किया जायेगा जो बसें चलेंगी उनमे लखनऊ परिक्षेत्र से 24 बसें दिल्ली के लिए रोजाना संचालित की जायेंगी। इसके लिए कानपुर से नई 10 राजधानी एक्सप्रेस बसें, प्रयागराज से 08, आजमगढ़ से 02, हरदोई से 10, बरेली से 08, वाराणसी, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ से दो-दो बसें, गोरखपुर से 16, अयोध्या से 09, अलीगढ़ से 07, देवीपाटन से 04, सहारनपुर से 1और आगरा से 7 बसें दिल्ली के लिए रोजाना चलेंगी। राज्य सड़क परिवहन निगम में नई बसें जुड़ने से जहां परिवहन यात्रियों को सफर आरामदायक के साथ सुगम व सुरक्षित होगा। इन बसों के संचालन  से प्रदेशवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष,परिवहन निगम प्रशांत त्रिवेदी,रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर समेत निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : 1661 करोड़ से 14 लाख किसानों को मिल सकती है मुफ्त बिजली

संबंधित समाचार