संभल: बेटे ने की आत्महत्या, सदमे में मां ने फंदे पर लटककर दी जान

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना दोनों का किया अंतिम संस्कार

संभल: बेटे ने की आत्महत्या, सदमे में मां ने फंदे पर लटककर दी जान

ऋषिपाल का फाइल फोटो, मां-बेटे की मौत के बाद शव देखकर घर से बाहर आतीं महिलाएं

गुन्नौर/संभल, अमृत विचार। बेटे के जहर खाकर आत्महत्या कर लेने पर सदमे में बूढ़ी मां ने भी फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना  दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठने पर ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़िया निवासी ऋषिपाल (50) शुक्रवार की शाम शौच के लिए जंगल में गया था। परिजनों का कहना है कि गांव के बाहर ही उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घर आकर उसने परिजनों को जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी।

 हालत बिगड़ने पर परिजन निजी चिकित्सक की सलाह पर उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे, मगर रास्ते में मौत हो गई। मां राजकुमारी (75 ) बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और रात करीब एक बजे वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकली और घर के पास गले में फंदा डालकर पेड़ से लटक गई। 

काफी देर तक नहीं लौटने पर   परिजनों ने उसकी तलाश की तो वृद्धा का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस को सूचना दिए बगैर मां-बेटे के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल अतर सिंह ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

Post Comment

Comment List

Advertisement