बरेली: जिले में छह से शुरू होंगे शिक्षकों के पारस्परिक तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की समय सारिणी

बरेली, अमृत विचार। जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले 6 जून से शुरू होंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने समय सारिणी जारी कर दी है। इसके तहत ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। इसके लिए एनआईसी पोर्टल लाइव कर देगा।

अफसरों के अनुसार पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पूरे शैक्षिक सत्र में हो सकेगा। आवेदन के 15 दिन के अंदर आवेदक की पात्रता का सत्यापन बीएसए और बीईओ के माध्यम से किया जाएगा। एक महीने में जिला स्तरीय समिति की बैठक कर इस पर संस्तुति दी जाएगी। 15 दिन के अंदर शिक्षक जिला स्तरीय समिति के सामने आपत्ति रख सकेंगे। गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से निर्देशित किया गया है। जल्द इस संबंध में आवेदन शुरू होंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: नशे में काम करने वाले लाइनमैन को किया निष्कासित

संबंधित समाचार