हरदोई में टप्पेबाजों ने दिन दहाड़े छात्रा से छीने 50 हजार के आभूषण   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले में इन दिनों टप्पे बाज काफी सक्रिय हैं नगर में सोमवार की सुबह एक छात्रा से दो टप्पे बाजो ने लगभग 50 हजार के जेवर झटक लिए। जब तक लड़की कुछ समझ पाती तब तक वह दोनों फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार कोयल बाग कॉलोनी निवासी देवराज वर्मा की 21 वर्षीय पुत्री काजल आईटीआई में पढ़ती है। सोमवार की सुबह वह रोज की भांति आईटीआई जा रही थी। तभी लखनऊ रोड पर सिनेमा चौराहे से कुछ आगे दो युवक उसके पास आए उन्होंने उससे कुछ बातें की। बातों बातों में दोनों युवकों ने लड़की के कुंडल और सोने की चैन ले ली। जब तक लड़की को समझ पाती तब तक तब टप्पे बाज जेवर लेकर फरार हो गए। युवकों के भागते ही छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया।छात्रा के शोर मचाने से तमाम राहगीर वहां इकट्ठे हो गए ,लेकिन तब तक टप्पे  बाज भाग चुके थे। बीच शहर में हुई इस घटना से लोग हैरान हैं।
 
बताते चलें कुछ समय पूर्व यहीं पर एक चिकित्सालय के सामने एक वृद्ध से भी टप्पे वालों ने टप्पे बाजी कर रुपए ले लिए थे। गौरतलब हो कि इन दिनों नगर में टप्पेबाजी की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं, पुलिस इन टप्पेबाजों पर अब तक अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।


ये भी पढ़ें - हरदोई: बुआ-फूफा व भतीजे की हुई हादसे में मौत 

संबंधित समाचार