मुख्तार अंसारी को उम्रकैद, अवधेश राय हत्याकांड में सुनाई गई सजा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिया गया है। उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताते चलें कि अवधेश राय हत्याकांड साल 1991 में हुआ था। तकरीबन 32 साल पुराने मामले में अब दोष सिद्ध हो गया है। इस मामले में पूर्व में एमपीएमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी। कांग्रेस नेता अवधेश राय की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनके घर के सामने  बीच सड़क पर हत्या कर दी गई थी।

एक वकील ने वाराणसी अदालत के बाहर बताया कि एमपी-एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम ने मामले में अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई। कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को उनके लहुराबीर आवास के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्तार अंसारी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।

ये भी पढ़ें - अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, कुछ ही देर में सुनाई जाएगी सजा

संबंधित समाचार