Ayodhya Sunbeam School Case: सनबीम स्कूल के प्रबंधक को 24 घंटे में मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/अमृत विचार। शहर के बहुचर्चित सनबीम स्कूल प्रकरण में प्रबंधक बृजेश यादव को अदालत से 24 घंटे के अंदर ही जमानत मिल गई। 20-20 हजार की दो जमानत और इतने का ही निजी मुचलका भरने के बाद सिविल जज सीनियर डीविजन द्वितीय पल्लवी सिंह ने स्कूल प्रबंधक को बेल दे दी। बताया जाता है कि बृजेश पर जो धाराएं लगाई गई थीं वह जमानती थी, जबकि नाबालिग का जमानती पत्र बाल न्यायालय में नहीं प्रस्तुत किया गया।

बता दें कि सनबीम स्कूल में 10वीं छात्रा के मामले में स्कूल प्रबंधक और नाबालिग छात्र को मुख्य आरोपी बनाया गया था। दोनों को रविवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से बृजेश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडल कारागार और नाबालिग छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था।       
        
सोशल मीडिया पर की पहचान उजागर, केस 
सनबीम स्कूल की मृत छात्रा की सोशल मीडिया पर पहचान उजागर करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है। बाल कल्याण समिति ने मामले की शिकायत दी थी, थाने के ही एक उपनिरीक्षक ने केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:-CM Yogi Birthday: केशव मौर्य से लेकर अखिलेश तक ने योगी आदित्‍यनाथ को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई...

संबंधित समाचार