लखनऊ : तेज हवा से गिरी इकाना स्टेडियम की होर्डिंग, मां-बेटी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग आज तेज हवा के चलते नीचे गिर गई। होर्डिंग गिरने से उसके नीचे खड़ी स्कार्पियों गाड़ी दब गई। बताया जा रहा इस दौरान स्कार्पियो में तीन लोग बैठे थे। जिसमें से मां- बेटी की दबने से मौत हो गई है। वहीं चालक का इलाज लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मरने वाली मां बेटी बताई जा रही हैं। जबकि एक शख्स का इलाज हो रहा है।

बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम के पास स्कार्पियो सवार लोग गाड़ी को किनारे लगा कर खड़े थे। इसी बीच ऊपर लगी होडिंग नीचे गिर गई और उसके चलते स्कार्पियों के अंदर ही तीनों लोग दब गये। उन तीनों लोगों को पुलिस ने आकर बाहर निकाला और लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।  जहां पर 38 वर्षीय महिला प्रीति और उनकी 15 वर्षीय बेटी अंजिल को डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं। वहीं सरताज नाम के घायल शख्स का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Hockey star Amir Ali: मैकेनिक का बेटा बना हॉकी स्टार, जानिए कैसे मिला पकिस्तान को हराने वाली टीम में जगह

संबंधित समाचार