बरेली: भ्रष्टाचार में फंसे सीओ की उप संचालक चकबंदी हरदोई करेंगे जांच

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : करीब डेढ़ महीने पहले किसान से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए सीओ चकबंदी के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। पुलिस रिपोर्ट तलब होने के बाद मामले में चकबंदी आयुक्त ने जांच उप संचालक चकबंदी हरदोई को सौंप दी है। अब वह पूरे मामले में बिंदुवार जांच करेंगे।

फरीदपुर तहसील के गांव गजनेरा के रोशनलाल की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर 20 अप्रैल को रिश्वत लेते समय सीओ चकबंदी को कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी सीओ रणधीर सिंह की जमानत अर्जी स्पेशल जज एंटी करप्शन कोर्ट-1 सुरेश कुमार गुप्ता 17 मई को खारिज कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रत्याशियों को लेखा की जांच के लिए तीन दिन का और समय

संबंधित समाचार