बरेली : ट्रेजरी करेगा कार्ड के पेपर की व्यवस्था, पेंशनरों के जारी होंगे परिचय पत्र

बरेली : ट्रेजरी करेगा कार्ड के पेपर की व्यवस्था, पेंशनरों के जारी होंगे परिचय पत्र

बरेली, अमृत विचार : पेंशनरों को परिचय पत्र जारी करने के लिए कार्ड के पेपर की व्यवस्था स्थानीय स्तर से होगी। आईकार्ड बनाने के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर 2 जून को कोषागार के निदेशक ने मुख्य कोषाधिकारी पारस नाथ गुप्ता को परिचय पत्र जारी करने के आदेश दिए थे, लेकिन यह प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर हुई बैठक, दिए ये निर्देश

दरअसल, यह साफ नहीं हो सका था कि कार्ड बनाने में प्रयोग में आने वाले पेपर की व्यवस्था मुख्यालय से होगी या ट्रेजरी को करनी होगी। निदेशक की ओर से जारी आदेश में इसका उल्लेख नहीं होने से मुख्य कोषाधिकारी भी असमंजस में थे, लेकिन अब स्थिति लगभग साफ है। मुख्य कोषाधिकारी पारस नाथ गुप्ता ने बताया कि परिचय पत्र स्थानीय स्तर से ही जारी होंगे। इसके लिए पेपर की व्यवस्था भी ट्रेजरी को करनी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में दवाओं का टोटा, भटक रहे मरीज

Post Comment

Comment List