Kanpur News : चौबेपुर में बियर से भरा ट्रक पलटा, लूटने वालो की लगी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के चौबेपुर में बियर से भरा ट्रक पलटा।

कानपुर के चौबेपुर में बियर से भरा ट्रक पलट गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ पलटा हुआ माल सुरक्षित कराया।

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के सामने हाईवे पर मंगलवार शाम एक बियर से भरा ट्रक पलटने के बाद ग्रामीणों में तहलका मचा गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ पलटा हुआ माल सुरक्षित कराया।

मालूम हो कि अलीगढ़ से किंग फिशर स्ट्रांग बियर की पेटी लादकर उन्नाव जा  रहा ट्रक कस्बे के पिपरी गांव के सामने अनियंत्रित हो अचानक पलट गया। बियर से भरा ट्रक पलटने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान कुछ लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दे ट्रक के केबिन में फंसे चालक सुरेश निवासी जाजमऊ को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस को देख देख ग्रामीण इधर उधर खिसक गए। देर रात तक दूसरी गाड़ी के न पहुंचने से माल मौके पर ही बिखरा पड़ा रहा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मौके पर मौजूद रही। थाना प्रभारी जगदीश प्रकाश पांडे ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों को हटाकर माल को सुरक्षित कराया गया।

संबंधित समाचार