मुरादाबाद : अमृत विचार की खबर का असर, गाड़ियों से हुडदंग मचने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में यातायात नियमों धज्जियां उड़ने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि युवकों की लग्जरी चार पहिया वाहनों को सीज कर दिया है। युवकों ने शहर की सड़कों पर कारें दौड़ाकर स्टंट किए थे। इसके बाद कार की बोनट पर रखकर केक काटते हुए और आतिशबाजी करते हुए सोशल मीडिया रील बनाई थीं। पुलिस ने वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों को ट्रेस करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

दरअसल, एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के चलती कारों के दरवाजे पर लटककर मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे। थाना सिविल लाइन इलाके में लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर शहर के अलग-अलग इलाकों में कुछ युवकों द्वारा यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हुड़दंग मचाया था। हुड़दंगी कुछ युवकों ने साथी युवक का जन्मदिन मनाने के लिए कार के बोनट पर केक रखकर उसे तलवार से काटा था। लग्जरी कार पर कांग्रेस पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था। 

पुलिस ने मंगलवार देर रात सिविल डिफेंस चौराहे व पीएसी तिराहे के पास से तीन गाडियों को पकड़ लिया। स्कार्पियो के चालक मोहम्मद वसीम निवासी करूला थाना कटघर, गाड़ी में बैठे अलमान निवासी असालतपुरा गलशहीद, दूसरी गाड़ी का चालक नोमान निवासी इस्माइल रोड असालतपुरा गलशहीद व हसीबुरर्हमान निवासी असालतपुरा गलशहीद को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अलमान के जन्मदिन पर गाड़ी दौड़ने के साथ ही केक काटा था। इसके साथ ही आतिशबाजी भी की थी। वाहनों से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। पुलिस ने तीनों वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आशियाना चौकी प्रभारी सौरभ त्यागी की तहरीर पर वसीम, अलमान, नुमान और हसीबुर्रमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान करने की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: जांच और दावों के बीच उलझा छह हत्याओं का राज

 

संबंधित समाचार