सुलतानपुर : भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग हुए घायल, पुलिस ने दर्ज किया केस

सुलतानपुर : भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग हुए घायल, पुलिस ने दर्ज किया केस

अमृत विचार, सुलतानपुर । कोतवाली क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में भूमि के विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में तीन महिला सहित नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

कोतवाली के धर्मदासपुर गांव के मनोज पांडेय एवं प्रमोद के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि मंगलवार की देर रात विपक्षीगण मनोज पांडेय एवं उनके परिजनों को लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मारा-पीटा। जिसमें मनोज पांडेय एवं उनकी माता सुशीला तथा विष्णु प्रकाश और वेद प्रकाश को काफी चोटे आईं हैं।

पुलिस ने पीड़ित मनोज पांडेय की तहरीर पर गांव के ही प्रमोद, सुचित, रोहित, कृष्णा, ओम प्रकाश, कमलाकर, सुशीला, परमिला एवं सुनीता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी  पढ़ें - बस्ती : बाढ़ से होने वाली कटान को रोकने के लिए 15 जुलाई से पहले डीएम ने तैयारियों को पूरा करने का दिया निर्देश

ताजा समाचार