बस्ती : बाढ़ से होने वाली कटान को रोकने के लिए 15 जुलाई से पहले डीएम ने तैयारियों को पूरा करने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । बाढ़ से होने वाली कटान को रोकने के लिए सभी तैयारियां 15 जुलाई से पहले पूरी कर ली जाएं। आपातकाल के लिए टीसी बैग, नायलॉन, क्रेट एवं बल्ली, पत्थर आदि की व्यवस्था भी समय से कर ली जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को बाढ़ तैयारियों से संबंधित जिला स्तरीय स्टीयरिंग ग्रुप की कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में दिया। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम प्रधानों से बाढ़ कटान संबंधी जानकारी ली।

डीएम चिकित्सा विभाग, पशुधन, कृषि, जिलापूर्ति, पंचायतीराज, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि बाढ़ संबंधी कार्ययोजना तैयार करके उपलब्ध करा दें। बाढ़ चौकीवार सरकारी कर्मचारी की तैनाती कर दें तथा समय से सामान की उपलब्धता के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के समीप गांव में रहने वाले परिवारों को सेफ जोन में रखा जाए, जिससे जनधन की हानी न होने पाए।

उन्होंने तहसील स्तर पर आपदा केंद्र बनाए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले आवास को सुरक्षित स्थान पर बनाया जाए। ट्रक, ट्रैक्टर एवं नाव की पहले से व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। बाढ़ के दौरान नदियों के जलस्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति के बारे में निकटवर्ती गांव में तहसील के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा कंट्रोल रूम सक्रिय किया जाए। बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता बाढ़खंड दिनेश कुमार सिंह ने किया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दूधराम, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विनोद कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जगदीश शुक्ला एवं जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने विकासखंड दुबौलिया के कटरिया चांदपुर में चल रहे बाढ़ से बचाव कार्य का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : कोर्ट में अमेठी की पूर्व विधायक अमिता सिंह का बयान हुआ दर्ज

संबंधित समाचार