सुलतानपुर : कोर्ट में अमेठी की पूर्व विधायक अमिता सिंह का बयान हुआ दर्ज
अमृत विचार, सुलतानपुर । अमेठी की पूर्व विधायक अमिता सिंह पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के विचाराधीन मुकदमे में एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने बुधवार को पूर्व विधायक अमिता सिंह का बयान दर्ज किया। बचाव पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कोर्ट ने सफाई साक्ष्य हेतु 14 जून की तारीख नियत किया है।
विशेष शासकीय अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र ने बताया 26 मार्च 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डा. संजय सिंह के समर्थन में प्रचार में गईं अमिता सिंह पर ग्राम नरसड़ा में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में फ्लाइंग स्कॉट मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रामकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट ने बुधवार को पूर्व विधायक अमिता सिंह का बयान दर्ज कर सफाई साक्ष्य हेतु 14 जून की तारीख नियत किया है।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : तीर्थयात्रियों से भरी ट्रेवलर बस खड़ी ट्रक से टकराई, महिला की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
