बरेली: 25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एसटीएफ ने की कार्रवाई, सात मुकदमे हैं दर्ज

बरेली. अमृत विचार : गोतस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अब्दुल कादिर ने बताया कि कस्बा सेंथल के मोहल्ला कुरैशी निवासी आरोपी समीर फरार चल रहा था।

ये भी पढ़ें - बरेली: मुख्य अभियंता ने नंदोसी में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी

सूचना मिली कि वह बीसलपुर चौराहा के पास घूम रहा है। टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और साढ़े नौ हजार रुपये बरामद हुए हैं।आरोपी के खिलाफ हाफिजगंज थाने में गोतस्करी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। टीम ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों! जिला अस्पताल आ गए हो, ये बला भी बीमारी से कम नहीं

संबंधित समाचार