संभल: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, कई लोग घायल

संभल: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, कई लोग घायल

संभल/अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में निजी बस अनियंत्रित होकर खंदक में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री चोटिल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

गुरुवार की सुबह दिल्ली-बदायूं मार्ग पर सहसवान से निजी बस दिल्ली जा रही थी। गुन्नौर कोतवाली से पहले सड़क पर जा रहे साइकिल सवार को बचाने के लिए चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया। इस दौरान चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खंदक में घुस गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्री मदद के लिए शोर मचाने लगे।

स्थानीय लोगों ने बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में कुछ यात्री चोटिल भी हुए लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने यात्रियों को दूसरे वाहनों से बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें:- संभल : धर्म छिपाकर नोएडा की युवती को प्रेम जाल में फंसाने का आरोपी युवक गिरफ्तार