Earthquake: म्यांमार में भूकंप से दो लोगों की मौत, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

Earthquake: म्यांमार में भूकंप से दो लोगों की मौत, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

यांगून। म्यांमार के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को आए भूकंप से दो लोगों की मौत हो गयी और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी। एक स्थानीय बचाव संगठन ने यह जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई है। 

उन्होंने कहा कि भूकंप से मौबिन में एक ध्यान केन्द्र की छत गिर जाने से एक बौद्ध नन और एक महिला की मृत्यु हो गई। केन्द्र में मौजूद एक अन्य महिला को भी मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों को मौबिन अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण शहर की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। म्यांमार के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को दक्षिणी म्यांमार के अय्यरवाडी क्षेत्र में भूकंप का केंद्र न्यंगडन के दक्षिण और दक्षिण पूर्व में लगभग 5 मील की दूरी पर था तथा 16.98 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.67 डिग्री पूर्वी देशांतर के साथ 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

ये भी पढ़ें:- 23 जून को वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: टिल्लू
मुंबई से काठगोदाम, कानपुर अनवरगंज के मध्य विशेष ट्रेन का संचालन, इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
संजय गांधी अस्पताल के मुद्दे पर बोले वरुण गांधी- कर्मचारियों की पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं
जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में बुरे फंसे Donald Trump, जमानतदार को भी ठहराया गया दोषी
अयोध्या : स्वच्छता अभियान में एनसीसी कैडेट्स के साथ छात्राओं ने किया श्रमदान 
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए 

Advertisement