तीसरे दिन बोरवेल में फंसी बच्ची को रोबोट टीम ने निकाला, नहीं बच सकी जान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में ढाई साल की बालिका को एनडीआरएफ टीम ने आज बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के मुगाबली गांव में 6 जून को ढाई साल की बालिका सृष्टि बोरवेल में गिर गई थी। खबर लगते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

बालिका को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। सेना का दल भी यहां पहुंचा। तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने आज दोपहर बाद उसे निकालने में सफलता प्राप्त की। बालिका को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशासन के हर सम्भव प्रयास के बाद एक नन्ही जान क़ो नहीं बचा सके। 

ये भी पढ़ें : बंगला आवंटन मामले में राघव चड्ढा की याचिका पर कोर्ट 10 जुलाई को लेगी फैसला 

संबंधित समाचार