शाहरुख खान की 'Pathaan' अब रूस में करेगी धमाका, 3,000 से अधिक स्क्रीनिंग पर होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “पठान” रूस और स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) में तीन हजार से अधिक परदों पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और जॉन अब्राहम व दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक फिल्म पठान ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। 

यह डबिंग के बाद रूस और सीआईएस में सबसे व्यापक रूप से रिलीज होने जा रही भारतीय फिल्म बन गई है। यह फिल्म 13 जुलाई को इस क्षेत्र में 3,000 से अधिक परदों पर रिलीज होगी।” सीआईएस देशों में आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें:- ZHZB Box Office Collection : फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने पहले सप्ताह में कमाए 37 करोड़, फैंस को पसंद आई विक्की-सारा की केमिस्ट्री

संबंधित समाचार