बस्ती : सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को उतारा मौत के घाट, परिजनों से मिलेंगे कांग्रेस नेता

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को बस्ती पहुंचेगा। प्रतिनिधि मंडल गौर थाना क्षेत्र में संबंधित गांव में जाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई किशोरी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ज्ञानू ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश महासचिव जयकरन वर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कर्मराज यादव और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष डॉ. शीला शर्मा मौजूद रहेंगी।

बताया कि प्रतिनिधि मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात करेगा और स्थानीय प्रशासन से मिलकर घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : पति ने चरित्र पर किया शक, तो पत्नी ने थाने के सामने खाया जहर, जानें फिर क्या हुआ..

संबंधित समाचार