लखनऊ : सिडबी और फिक्की फ्लो ने आयोजित किया एमएसएमई कॉन्क्लेव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । शुक्रवार को फिक्की फ्लो द्वारा एमएसएमई कॉन्क्लेव राजधानी के गोमती नगर स्थित हयात रीजेंसी होटल में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों और संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया। लघु उद्योग के दिग्गजों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए तेजी से व्यवसायों को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा प्रणाली का लाभ उठाने और उसे सुगमता से उद्यमी को प्राप्त करने को कहा।

संगोष्ठी में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई विपणन लाभ, वित्तीय सहायता, सब्सिडी और खरीद नीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसने महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए, उसके उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने हाल के दिनों में महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि की सराहना की, साथ ही और अधिक महिला उद्यमियों को व्यवसाय के दायरे में लाने के महत्व पर विधिवत जोर दिया गया, भारतीय समाज में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

मुख्य वक्ता सिडबी के महाप्रबंधक मनीष सिन्हा ने कहा कि हमे खुशी है कि यह संगोष्ठी सिडबी द्वारा संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य हैं एमएसएमई को वित्तीय सहायता देना, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को पुनर्वित्त करना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम वित्तीय कंपनियों को विनियमित करना, प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण और उन्नयन की सुविधा देना। संगोष्ठी को जेम पोर्टल के सलाहकार प्रवीण वाधवानी एवं परियोजना सलाहकार डिंपल जोशी ने भी संबोधित किया। इस संगोष्ठी में विभा अग्रवाल, वंदिता अग्रवाल, ज्योत्सना हब्बीबुल्ला, शमा गुप्ता, स्वाति मोहन एवं पूजा सिकेरा सहित 100 अधिक फ्लो सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : ज्ञानवापी मामले में राजा भैया के पिता के हाँथ में केस की बागडोर

संबंधित समाचार