केरल स्टोरी की सफलता के बाद Sudipto Sen ने किया अगले प्रोजेक्ट का एलान, इस आंदोलन पर आधारित है फिल्म

केरल स्टोरी की सफलता के बाद Sudipto Sen ने किया अगले प्रोजेक्ट का एलान, इस आंदोलन पर आधारित है फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक सुदीप्तो सेन द केरल स्टोरी की सफलता के बाद भारत में माओवादी आंदोलन के 50 वर्ष पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है जबकि निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। 

केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्‍यादती और‍ फिर आतंकी संगठन की कहानी पर बनी 'द केरल स्टोरी' ने करीब 240 करोड़ की कमाई कर ली है। द केरल स्टोरी की सफलता को देखते हुए अब सुदीप्तो सेन ने अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा कर दी है। 

यह फिल्म भारत में माओवादी आंदोलन के 50 साल के बारे में है। सुदीप्तो सेन ने कहा, मेरी अगली फिल्म भारत में माओवादी आंदोलन के 50 वर्षों के बारे में है। मैं 'द केरला स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल शाह जी के लिए इस फिल्म का निर्देशन करूंगा। उनके साथ 'द केरल स्टोरी' में काम करना एक बेहद संतोषजनक अनुभव था।मैंने अपनी अगली परियोजना के लिए विपुल जी को वचन दिया था और मैं अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बहुत खुश हूं। 

ये भी पढ़ें:- डांस रिहर्सल वीडियो में 36 हजार मिस्टेक निकाल देती है कैटरीना : विक्की कौशल

Post Comment

Comment List

Advertisement