Vistara Flight: देहरादून से मुंबई के लिए आज से उड़ान भरेगी विस्तारा की फ्लाइट

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून और मुंबई के बीच सोमवार से विस्तार अपनी नई फ्लाइट शुरू कर रही है। यह फ्लाइट बढ़ती जनसंख्या को मद्देनजर रखते हुए शुरू की गई है और हफ्ते में तीन दिन ये आवाजाही करेगी। 

यह फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11:20 बजे मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आएगी। जबकि, यहां से दोपहर 12:20 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। देहरादून-मुंबई के बीच यह विस्तारा की दूसरी फ्लाइट होगी।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों की 15 फ्लाइट के साथ इंडिगो सबसे आगे है। इसके बाद विस्तारा और एलाइंस एयर की भी तीन-तीन उड़ानें एयरपोर्ट पर संचालित की जा रही हैं।

 

 

संबंधित समाचार