उप्र: चित्रकूट में मकान गिरने से तीन बहनों की मौत
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें दबने से 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई। मऊ तहसील के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राज बहादुर ने इस घटना की जानकारी दी। राज बहादुर ने कहा कि अशोक वर्मा के कच्चे …
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें दबने से 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई। मऊ तहसील के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राज बहादुर ने इस घटना की जानकारी दी।
राज बहादुर ने कहा कि अशोक वर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढहने से उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रितु (12), शिवदेवी (9) और पूजा (5) के रूप में हुई है। दीवार ढहने के बाद ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर लड़कियों को बचाने का प्रयास किया, लोकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
